रोनाल्डो 100 करोड़ कमाने वालों की सूची में शामिल होने को तैयार

Ronaldo ready to join the list of 100 crore earners
रोनाल्डो 100 करोड़ कमाने वालों की सूची में शामिल होने को तैयार
रोनाल्डो 100 करोड़ कमाने वालों की सूची में शामिल होने को तैयार

लिस्बन, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 100 करोड़ डॉलर की कमाई करने वालों की सूची में शामिल होने के लिए तैयार हैं। रोनाल्डो अगर यह कीर्तिमान कायम कर लेते हैं तो वह दुनिया के पहले फुटबालर और कुल तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

रोनाल्डो ऐसे में समय में यह उपलब्धि हासिल करने को तैयार है जब उनके क्लब जुवेंटस कोरोनावायरस के कारण उनकी सैलरी में करीब 40 लाख यूरो की कटौती कर सकती है और इसके लिए रोनाल्डो सहमत भी हो गए हैं।

फोर्ब्स के अनुसार, रोनाल्डो की पिछले साल की कमाई 10.9 करोड़ डॉलर थी और इस साल भी 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के करीब हैं। रोनाल्डो के 18 साल के करियर में यह पहली बार होगा जब वह 100 करोड़ की कमाई करने जा रहे हैं।

35 साल के रोनाल्डो ने 2002 में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। कोरोनावायरस के कारण इस सयम पूरे विश्व में फुटबाल गतिविधियां रूकी हुई है और रोनाल्डो अपने गृह नगर मडीरा में हैं।

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story