क्रिकेट: टेलर तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से एक मैच दूर

Ross Taylor is close to becoming the first player to play 100-100 matches in all three formats of International Cricket
क्रिकेट: टेलर तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से एक मैच दूर
क्रिकेट: टेलर तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से एक मैच दूर
हाईलाइट
  • भारत के खिलाफ 21 फरवरी को वेलिंग्टन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे टेलर
  • रॉस टेलर अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से एक मैच दूर
  • रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए अब तक 99 टेस्ट
  • 231 वनडे और 100 टी-20 मैच खेल चुके हैं

डिजिटल डेस्क, हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक मैच दूर हैं। टेलर ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अपने देश के लिए 99 टेस्ट, 231 वनडे और 100 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वह भारत के खिलाफ 21 फरवरी को वेलिंग्टन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

मैंने अपने करियर में जो कुछ हासिल किया, उससे मैं काफी खुश हूं
टेलर ने शुक्रवार को कहा, मैंने अपने करियर में अभी तक जो हासिल किया है उससे मैं काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं वो कर रहा हूं जो मैं करना चाहता था। मैं हमेशा से न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहता था। टेलर ने कहा कि, उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया है और इसी कारण वह अभी तक का सफर तय कर सके हैं।

टेलर ने कहा, मेरे दिल में वेलिंग्टन का विशेष स्थान है। परिवार का समर्थन होना भी खास है। मेरी पत्नी ने तीन बच्चे खुद के दम पर पाले हैं। मेरे बच्चे जानते हैं कि, उनके पिता क्या करते हैं। आप चाहे कितने भी रन कर लो अंत में आपका परिवार आपके साथ रहता है। उन्होंने कहा, मेरे परिवार ने काफी कुछ कुर्बान किया है। मेरे बच्चों ने कई शानदार जगहों को देखा है और मेरी बेटी भारत जाना चाहती है। टेलर ने अपने देश के लिए 17,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Created On :   14 Feb 2020 11:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story