सचिन ने पूरा किया युवराज का चैलेंज, कहा अब आप करके दिखाओ

Sachin completed the challenge of Yuvraj, said, now you show it
सचिन ने पूरा किया युवराज का चैलेंज, कहा अब आप करके दिखाओ
सचिन ने पूरा किया युवराज का चैलेंज, कहा अब आप करके दिखाओ

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को बल्ले के किनारे से गेंद को नॉक करने की चुनौती दी थी। सचिन ने अब इस चुनौती को पूरा कर लिया है और युवराज को ही ऐसा करके दिखाने को कहा है।

सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं। उनके हाथ में बल्ला है। वह बल्ले के एज से गेंद को लगातार उछालते दिखाई दे रहे हैं।

सचिन ने कहा, युवी, आपने मुझे बहुत आसान विकल्प दिया था। इसलिए मैं तुम्हें थोड़ा मुश्किल विकल्प दे रहा हूं। मैं तुम्हें चुन रहा हूं मेरे दोस्त। आओ, और इसे मेरे लिए करके दिखाओ।

युवराज ने सचिन के ट्विट का जवाब देते हुए कहा, मर गए।

2011 विश्व कप विजेता टीम के हीरो युवराज ने इससे पहले, एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, सचिन के लिए यह आसान होगा, रोहित भी शायद इसे आसानी से कर लेंगे, हरभजन के लिए ये काम मुश्किल होगा।

उन्होंने आगे कहा था कि कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में वो खुद कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर ही रहेंगे और तब तक रहेंगे जब तक ये जरूरी होगा।

युवराज ने कहा था, इस चुनौतीपूर्ण समय में, मैं खुद से यह प्रण कर चुका हू कि मैं कोविड-19 से खुद को बचाने के लिए घर पर ही रहूंगा और तब तक इसे जारी रखूंगा जब तक यह जरूरी होगा।

Created On :   17 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story