क्रिकेट: BCCI अधिकारी ने कहा- वेतन कटौती, छंटनी भविष्य में संभव

Salary cut, layoffs possible in future: BCCI officials
क्रिकेट: BCCI अधिकारी ने कहा- वेतन कटौती, छंटनी भविष्य में संभव
क्रिकेट: BCCI अधिकारी ने कहा- वेतन कटौती, छंटनी भविष्य में संभव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BCCI ने इस कोविड-19 के दौर में अभी तक वेतन कटौती या स्टाफ की छंटनी जैसा कदम नहीं उठाया है लेकिन बोर्ड के एक अधिकारी की मानें तो BCCI के शीर्ष अधिकारी जल्दी ही सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए वेतन कटौती की संभावना पर चर्चा कर सकते हैं।

अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, हमने अभी तक वेतन कटौती के मुद्दे पर चर्चा नहीं की है। लेकिन हम बैठक में इस पर बात करेंगे और चर्चा करेंगे कि इन सभी चीजों का क्या प्रभाव होगा, इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम फैसला लेंगे। हां वेतन कटौती और छंटनी की संभावना है। इससे पहले BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने संकेत दिए थे कि आईपीएल के 13वें सीजन पर काफी कुछ निर्भर है क्योंकि इसमें काफी सारा पैसा दाव पर है।

अधिकारी ने कहा, अब चूंकि आईपीएल हो रहा तो हम इस पर चर्चा करेंगे। काफी कुछ आईपीएल की सफलता पर निर्भर करता है। मुख्य प्रायोजक करार (222 करोड़), पिछले करार (वीवो 440 करोड़) से ज्यादा नहीं है। देखते हैं कि कम से कम नुकसान में किया जा सकता है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), वेस्टइंडीज क्रिकेट और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ के वेतन में कटौती की है।

Created On :   21 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story