उलटफेर का शिकार हो सेरेना वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से बाहर

Serena out of vicissitudes, out of Western and Southern Open
उलटफेर का शिकार हो सेरेना वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से बाहर
उलटफेर का शिकार हो सेरेना वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से बाहर

न्यूयॉर्क, 26 अगस्त (आईएएनएस)। दो बार की चैम्पियन अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स यहां जारी वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई हैं। 13वीं सीड मारिया सकारी ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए सेरेना को मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अपने दौर के मुकाबले में अमेरिका की उभरती हुई खिलाड़ी कोको गॉफ को हराने वाली सकारी ने दो घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना को 5-7, 7-6(5), 6-1 से शिकस्त दी। सकारी ने जीत के बाद कहा, मुझे अब भी इसका अहसास नहीं है। यह एक सुखद अहसास है क्योंकि विलियम्स मेरे जैसे उभरती हुई खिलाड़ियों के एक रोल मॉडल है और उन्होंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह बहुत बड़ा है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सकारी का सामना ब्रिटिश की नंबर 1 खिलाड़ी जोहाना कोंटा से होगा।

=

Created On :   26 Aug 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story