सेरी-ए : इंटर मिलान ने बेनवेंटो को 5-2 से हराया

Serie-A: Inter Milan beat Benvento 5-2
सेरी-ए : इंटर मिलान ने बेनवेंटो को 5-2 से हराया
सेरी-ए : इंटर मिलान ने बेनवेंटो को 5-2 से हराया
हाईलाइट
  • सेरी-ए : इंटर मिलान ने बेनवेंटो को 5-2 से हराया

डिजिटल डेस्क, रोम। बेल्जियम के फॉरवर्ड रोमेलू लुकाकू के दो गोलों की मदद से इटेलियन क्लब इंटर मिलान ने सेरी-ए लीग के मैच में बेनवेंटो को 5-2 से हराकर लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लुकाकू का इस सीजन में दो मैचों में यह तीसरा गोल है। उन्होंने बुधवार को खेले गए मैच के पहले मिनट में ही गोल दागकर इंटर मिलान का खाता खोल दिया। इसके बाद उन्होंने 28वें मिनट में मैच का दूसरा गोल किया।

लुकाकू के अलावा गेगलियादिनी ने 25वें, हकीमी ने 42वें और मार्टिनेज ने 71वें मिनट में गोल किए। वहीं, बेनवेंटो के लिए कापरेरी ने 34वें और 76वें मिनट में गोल किया। कोच एंटोनियो कोंटे की इंटर मिलान ने लीग के अपने पहले मैच में फियोरेंटिना को 4-3 से मात दी थी। बुधवार को ही खेले गए सेरी-ए लीग के अन्य मुकाबलों में अटलांटा ने लाजियो को 4-1 से जबकि स्पेजिया ने यूडिनेज को एकतरफा अंदाज में 2-0 से मात दी।

Created On :   1 Oct 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story