कोरोनावायरस: फंड जुटाने के लिए अपना पसंदीदा बैट नीलाम करेंगे शाकिब

Shakib will auction his favorite bat to raise funds
कोरोनावायरस: फंड जुटाने के लिए अपना पसंदीदा बैट नीलाम करेंगे शाकिब
कोरोनावायरस: फंड जुटाने के लिए अपना पसंदीदा बैट नीलाम करेंगे शाकिब

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में योगदान देने के लिए अपना सबसे पसंदीदा बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। शाकिब ने फेसबुक पर कहा, मैंने पहले ही कहा था कि मैं अपना बैट नीलाम करना चाहता हूं। मैंने उस बैट को नीलाम करने का फैसला किया है, जिसे मैंने 2019 विश्व कप में इस्तेमाल किया था। यह मेरा सबसे पसंदीदा बैट है।

शाकिब ने इसी बैट से पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में 600 रन बनाया था। वह विश्व कप के किसी एक संस्करण में 600 या उससे ज्यादा रन तथा 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। शाकिब अपना बैट नीलाम करने वाले दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने भी कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए अपना बैट नीलाम करने का फैसला किया था। मुश्फिकुर ने अपना उस बैट को नीलाम करने का फैसला किया था, जिससे उन्होंने 2013 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था।

 

Created On :   22 April 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story