निशानेबाजी : अपूर्वी, दिव्यांश ने जीते स्वर्ण

Shooting: Apurvi, Divyansh won gold
निशानेबाजी : अपूर्वी, दिव्यांश ने जीते स्वर्ण
निशानेबाजी : अपूर्वी, दिव्यांश ने जीते स्वर्ण
हाईलाइट
  • निशानेबाजी : अपूर्वी
  • दिव्यांश ने जीते स्वर्ण

इन्सब्रुक (आस्ट्रिया), 21 जनवरी (आईएएनएस)। अनुभवी भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह पंवार ने यहां जारी मीटन कप इंटरनेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिए। अपूर्वी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 251.4 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी स्पर्धा में अंजुम मुदगिल को 229 के स्कोर के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

दिव्यांश ने पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 249.7 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। दीपक कुमार को 228 के स्कोर के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। चार निशानेबाज पहले ही टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से शुरू होंगे।

 

Created On :   21 Jan 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story