स्मिथ 2022 तक के लिए द.अफ्रीकी क्रिकेट के निदेशक बने

Smith became director of African cricket until 2022
स्मिथ 2022 तक के लिए द.अफ्रीकी क्रिकेट के निदेशक बने
स्मिथ 2022 तक के लिए द.अफ्रीकी क्रिकेट के निदेशक बने

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को अप्रैल 2022 तक के लिए दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट निदेशक चुना गया है। स्मिथ पिछले साल दिसंबर के मध्य में आईपीएल के 13वें सीजन तक के लिए बोर्ड का अंतरिम निदेशक बने थे। आईपीएल को हालांकि कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी डॉक्टर जैक्स फॉल ने कहा, ग्रीम ने अपनी ऊर्जा, विशेषज्ञता, कड़ी मेहनत और ²ढ़ संकल्प तथा जुनून के साथ पिछले छह महीने के दौरान पूरी क्षमता के साथ काम किया है। स्मिथ ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए टीम के हिस्से के रूप में बोर्ड में बने रहने से खुश हैं।

स्मिथ ने कहा, मेरी नियुक्ति से मेरी स्थिति स्थाई हो गई, जोकि आगे की योजना के लिए है। जैसा कि फॉल ने कहा है, अभी बहुत सारे काम किए जाने बाकी है। मैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को उस स्थान पर वापस लाने के लिए ²ढ़ हूं, जहां वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व क्रिकेट का नेतृत्व करने के लिए शामिल हो। 39 साल के स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के लिए 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी 20 मैच खेले हैं।

 

Created On :   17 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story