स्पेनिश लीग : मेसी ने करियर का 700वां गोल किया, बार्सिलोना ने एटलेटिको के साथ खेल ड्रॉ
- स्पेनिश लीग : मेसी ने करियर का 700वां गोल
- बार्सिलोना ने खेल ड्रॉ
डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में एटलेटिको के साथ 2-2 से मैच ड्रॉ खेला। इस मैच में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने पेनाल्टी पर गोल किया और यह उनके करियर का 700वां गोल साबित हुआ। मेसी ने मंगलवार को कैम्प नाओ में खेले गए मैच में जो गोल किया वो बार्सिलोना के लिए उनका 630वां गोल था
स्पेनिश क्लब के लिए मेसी ने अपना पहला गोल एक मई 2005 को किया था। क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, और वहां से यह कहानी रुकी नहीं है और गोल हर तरफ से आ रहे हैं। कई सारे, कई सारे। 2012 में मेसी ने 91 गोल किए थे और पेले के 75 गोल करने के रिकार्ड को तोड़ा था।
क्लब ने आगे लिखा, मेसी बेहद महत्वकांक्षी हैं उनके पास आगे भी कई लक्ष्य हैं। उन्हें पेले के एक टीम के लिए किए गए सबसे ज्यादा गोल करने के रिकार्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 13 गोल और चाहिए। क्लब के लिए 724 मैच खेलने के बाद उन्हें जावी हर्नांडेज के 767 तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मेसी के साथ क्लब का करार 2021 तक का है।
Created On :   1 July 2020 1:01 PM IST