स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के कारण 8 साल के लिए बैन

Spanish tennis player banned for 8 years due to match fixing
स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के कारण 8 साल के लिए बैन
स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के कारण 8 साल के लिए बैन
हाईलाइट
  • स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के कारण 8 साल के लिए बैन

लंदन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पेरेज को मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने के कारण आठ साल के लिए बैन कर दिया गया है। टेनिस इंटीग्रीटि यूनिट (टीआईयू) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

टीआईयू ने कहा है कि एकल रैंकिंग में 154 और युगल रैंकिंग में 135 स्थान पर काबिज पेरेज को 2017 के तीन मामलों में दोषी पाया गया है।

टीआईयू ने कहा, आनुशासन संबंधी इस मामले की सुनवाई पांच नवंबर को भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी रिचार्ड मैक्लेरेन ने की। उन्होंने पाया कि पेरेज ने 2017 में तीन बार टेनिस के भ्रष्टाचार रोधी नियमों को तोड़ा है जबकि तीन आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी।

उन पर 25,000 डालर का जुर्माना लगया गया है।

एकेयू-एसकेपी

Created On :   2 Dec 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story