क्रिकेट: खेल जगत ने दी बलबीर सिंह सीनियर को श्रद्धांजलि, कोहली ने कहा-उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के महान हॉकी खिलाड़ी और तीन बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर पूरा खेल जगत दुखी है और सोशल मीडिया के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि दे रहा है। वह आठ मई से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बलबीर के निधन पर शोक जताया और ट्वीट करते हुए लिखा, महान खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
Saddened to hear about the passing of the legend, Balbir Singh Sr. My thoughts and prayers go out to his family in this time of sorrow. @BalbirSenior
— Virat Kohli (@imVkohli) May 25, 2020
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने लिखा, भारत के महान ओलंपियन खिलाड़ियों में से एक बलबीर सिंह सीनियर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनकी तरह के खिलाड़ी और रोल मॉडल काफी कम होते हैं। उनको जानना काफी सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद है कि उनका उदाहरण पूरे विश्व को प्ररेणा देता रहेगा।
Saddened to hear of the demise of one of India"s most celebrated Olympians, Balbir Singh Sr. Athletes and role models such as him come very rarely, and it was an honour to know him, and I hope his example will continue to inspire athletes from around the world!
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) May 25, 2020
भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने भी ट्वीट के माध्यम से बलबीर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, महान ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर के निधन की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। मैं भगवान से दुआ करूंगा कि वह उनके परिवार को ताकत दे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
I was rather shocked to hear the news of legendary Olympian Balbir Singh Sr untimely demise. My heart felt condolences to his family. I pray that the almighty gives his family the strength to withstand this tragic moment. May his soul rest in peace. #RIP pic.twitter.com/ynp8LXG1UV
— sreejesh p r (@16Sreejesh) May 25, 2020
महान महिला धावक पी.टी. उषा ने लिखा, बलबीर सिंह सीनियर के निधन की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा। वह बेहतरीन खिलाड़ी और रोल मॉडल थे, जिनको शब्दों में बयां किया जाना मुश्किल है। उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं।
Deeply saddened to hear of the passing of Balbir Singh Sr ji. An athlete par excellence and a role model beyond words! His bestowed hands may strengthen my passions more. My condolences to his family, friends and fans!#balbirsingh #Balbirhockey pic.twitter.com/figkm8ibBW
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) May 25, 2020
Created On :   25 May 2020 2:30 PM IST