फैन्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए एसपीएसएन का 2 कार्यक्रम लॉन्च
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) ने फैन्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए सोनी टेन पिट स्टॉप और सोनी टेन इंडिया स्टे फिट लॉन्च करने की घोघणा की है। यह देशभर के दर्शकों के मनोरंजक डिजिटल सेशन है फिटनेस और स्पोर्ट्स के फैन ऑनलाइन सेगमेंट को एक्सक्लूसिव रूप से स्पोर्ट्स नेटवर्क के आधिकारिक फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेजेस को स्ट्रीम कर सकते हैं।
सोनी टेन पिट स्टॉप अपने तरह का पहला डिजिटल माइक्रो-शो है, जहां दर्शक अपने पसंदीदा अंतर्राष्ट्रीय खेल सितारों को करीब से देख पायेंगे। इस सेगमेंट में खिलाड़ियों के साथ लाइव और नॉन-लाइव बातचीत के साथ-साथ पुराने हाईलाइट पल होंगे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेम्मिाह रोडिग्वेज को पहले ही इसमें दिखाया जा चुका है। फुटबॉल फैन्स अगले लाइव एपिसोड में मैनचेस्टर सिटी के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स देख पायेंगे। इसके अलावा फैन्स स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी गाइजका मेंडिटा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर को सोनी टेन पिट स्टॉप लाइव में देख सकते हैं।
सोनी टेन इंडिया स्टे फिट में अलग-अलग खेलों के विश्वस्तरीय खिलाड़ियों का पर्सनल फिटनेस दिखाया जाएगा और इसका लक्ष्य फिटनेस के प्रेमियों को इस मुश्किल घड़ी में घर पर रहते हुए फिट रहने के लिये प्रेरित करना है।
कोई जिम, जॉगिंग या आउटडोर स्पोर्ट्स ना होने से, एसपीएसएन ने जाने-माने खिलाड़ियों जैसे होली होम, स्टीफन थॉमसन, मिशेल वॉटसन, वेंडेल कार्टर जूनियर, इसाइयाह थॉमस और लैरी नैंनैंस जूनियर के साथ करार किया है। ये खिलाड़ी अपने अलग-अलग हेल्थ रूटीन के बारे में बतायेंगे, जो उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से घर पर एक्टिव रहने में मदद कर रही है।
Created On :   23 April 2020 5:00 PM IST