क्रिकेट: BCCI अधिकारी ने कहा, इस समय श्रीलंका दौरा लगभग असंभव लग रहा है

Sri Lanka tour seems almost impossible at the moment: BCCI officials
क्रिकेट: BCCI अधिकारी ने कहा, इस समय श्रीलंका दौरा लगभग असंभव लग रहा है
क्रिकेट: BCCI अधिकारी ने कहा, इस समय श्रीलंका दौरा लगभग असंभव लग रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस समय जब सभी क्रिकेट बोर्ड कोरोनावायरस के कारण दौरे रद्द कर रहे हैं, वहीं श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से दौरा रद्द न करने की अपील की है और जुलाई के मध्य में होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज के दौरे को बरकरार रखने को कहा है। भारतीय बोर्ड को हालांकि लगता है कि यह लगभग असंभव है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इसमें अभी भी हालांकि कुछ समय है लेकिन भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करे, यह लगभग असंभव सा लग रहा है।

उन्होंने कहा, मैं यह कहूंगा कि इस समय दौरे का होना लगभग असंभव लग रहा है। पहले तो हमें मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक समय एक ही कदम उठाना होगा। आपको पता होगा कि इस समय हमारे कुछ खिलाड़ी मुंबई और बेंगलुरू में फंसे हुए हैं। यह दोनों जोन कोरोनावायरस से काफी प्रभावित हैं। क्या भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना दौरा करेगी, इस सवाल में जाने के बजाए मैं यह सवाल करूंगा कि क्या अंतर्राष्ट्रीय यातायात संभव हो सकेगा? इसलिए हमें इंतजार करने की नीति अपनानी होगी।

उन्होंने कहा, लेकिन, सरकार जितनी शिद्दत से कोरोनावायरस से लड़ रही है, उसमें मुझे संदेह है कि हम जुलाई के मध्य में बाहर सफर करने की स्थिति में होंगे। बीसीसीआई निश्चित तौर पर अपनी सारी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की कोशिश करेगी, अभी नहीं तो बाद में, जो दोनों बोडरें के लिए मुफीद रहेगा। लेकिन, मौजूदा स्थिति को देखते हुए सुरक्षा प्राथमिकता है। साथ ही रेड जोन से खिलाड़ियों को ग्रीन जोन में लाने की मंजूरी नहीं है। अगर सरकार निकट भविष्य में इसे मंजूरी देती है तो देखते हैं कि क्या होता है और क्या हम घरेलू क्रिकेट शूरू कर सकते हैं। इस समय घरेलू क्रिकेट पर ध्यान है। श्रीलंका के अखबर द आइसलैंड में छपि रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से जुलाई के मध्य में होने वाले दौरे को रद्द न करने की अपील की है।

 

Created On :   17 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story