श्रीनाथ जिसके हकदार थे, वह उन्हें मिला नहीं : पॉलक
डिजिटल डेस्क, केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पॉलक का मानना है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को वो सम्मान और श्रेय नहीं मिला, जिसके वो हकदार थे। पॉलक स्काई स्पोटर्स पोडकास्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बातचीत कर रहे थे।
पॉलक ने कहा, मुझे लगता है कि भारत के जवागल श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे। मेरे समय में पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम और वकार यूनिस तथा वेस्टइंडीज के लिए कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वाल्श का शानदार संयोजन था। आस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्ग्रा और ब्रेट ली थे। अब आपके पास जेम्स एंडरसन तथा स्टुअर्ट ब्रॉड है।
पॉलक ने इस चीज पर भी बात की कि जब उन्होंने शीर्ष स्तर पर खेलना शुरू किया था, तो किस एक तेज गेंदबाज ने तेज गेंदबाजी की धारणा को बदल दिया था। उन्होंने कहा, मेल्कम मार्शल अगले स्तर पर थे और मैं भाग्यशाली था कि करियर के शुरुआती दिनों में ही मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था। इस मुलाकात ने तेज गेंदबाजी को लेकर मेरी अवधारणा पूरी तरह से बदल दी थी।
Created On :   18 April 2020 5:01 PM IST