स्टार्क ने IPL से किया समझौता : रिपोर्ट

Stark compromises with IPL: report
स्टार्क ने IPL से किया समझौता : रिपोर्ट
स्टार्क ने IPL से किया समझौता : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आईपीएल-2018 से बाहर होने के मुद्दे को लेकर चल रही लड़ाई में सैद्धान्तिक रूप से 15.3 लाख डालर में समझौता कर कर लिया है। सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई विक्टोरिया काउंटी कोर्ट में होनी थी जिससे दो दिन पहले ही सोमवार को यह समझौता कर लिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टार्क की समझौते की शर्त जिसमें वित्तीय समझौता शामिल है, उन्हें अभी तक जारी नहीं किया गया है और आने वाले दिनों में इन्हें किया जाएगा। पिछले साल अप्रैल में स्टार्क ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से न खेलने के चलते बीमा कंपनी के खिलाफ मामल दर्ज कराया था।

स्टार्क 2016 के बाद से आईपीएल में नहीं खेले हैं। उन्होंने इस बार टी-20 विश्व कप के कारण आईपीएल से नाम वापस ले लिया था। लेकिन कोविड-19 के कारण टी-20 विश्व कप भी रद्द कर दिया गया था और आईपीएल को स्थगित कर अब 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आयोजित कराया जा रहा है। स्टार्क ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने इस साल आईपीएल में न खेलने का मलाल नहीं है।

Created On :   10 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story