क्रिकेट: स्टोक्स ने अपनी पहली हाफ मैराथन से एनएचएस के लिए जुटाया फंड
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ब्रिटेन नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर फंड जुटाया जिसका उपयोग कोविड-19 से लड़ाई में किया जाएगा। स्टोक्स ने मंगलवार को अपने घर के पास उत्तरी-पूर्व इंग्लैंड में यह दौड़ एक घंटे 39 मिनट में पूरी की और इस रेस से एकत्रित हुए पैसे को एनएचएस की चैरिटी और नेशनल चिल्ड्रन क्रिकेट चैरिटी में देने का फैसला किया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने प्रशंसकों से अपील की है कि वह तीन एमेच्योर क्रिकेटरों द्वारा फंड जुटाने के लिए बनाए गए पेज में दान दें। यह तीनों अपने घर के गार्डन में फुल मैराथन दौड़ते हैं। स्टोक्स ने कहा, यह काफी मुश्किल है। अगर आप योगदान दे सकते हैं तो कीजिए। यह सभी एक महान कार्य के लिए हो रहा है।
इससे पहले, चांस टू साइन लॉरा कोर्डिग्ले के मुख्य कार्यकारी ने कहा था, स्टोक्स के लिए उनकी मेहनत देखना और उनका साथ देना काफी शानदार है। मुझे उम्मीद है कि वह अपने नाम से बड़ी रकम जुटाएंगे, लेकिन उनका फंड जुटाने के लिए पेज के साथ आना अच्छी बात है। इंग्लैंड में सभी तरह की गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित हैं।
Created On :   6 May 2020 2:30 PM IST