टेनिस: सुमित नागल प्राग चैलेंजर के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

Sumit Nagal reaches quarter finals of Prague Challenger
टेनिस: सुमित नागल प्राग चैलेंजर के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे
टेनिस: सुमित नागल प्राग चैलेंजर के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, प्राग (चेक गणराज्य)। भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने से नीचे की रैंकिंग वाले स्थानीय खिलाड़ी जिरी लेहेच्का को हराकर प्राग चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।नागल ने दो घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में लेहेच्का को 5-7, 7-6(4), 6-3 से मात दी।

क्वार्टर फाइनल में नागल का सामना स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका से हो सकता हैं। टूर्नामेंट में अन्य भारतीयों में दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी भी भाग ले रहे हैं, जो युगल मुकाबलों में अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Created On :   20 Aug 2020 1:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story