B'day: स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार फेडरर 39 साल के हुए

Swiss tennis star Federer turns 39
B'day: स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार फेडरर 39 साल के हुए
B'day: स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार फेडरर 39 साल के हुए

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। करीब दो दशक से कोर्ट पर अपना दबदबा रखने वाले 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर शनिवार को 39 साल के हो गए। अक्टूबर 2002 में पहली बार विश्व रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाले फेडरर फरवरी 2004 में पहली बार नंबर वन खिलाड़ी बने थे। वर्ष 1998 में पेशेवर करियर में कदम रखने वाले फेडरर लगातार सर्वाधिक सप्ताह तक टॉप पर रहे थे और साथ ही वह सर्वाधिक सप्ताह तक वल्र्ड नंबर-1 रहे। उन्होंने साथ ही 20 बार एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, जोकि टेनिस के इतिहास में पुरुष एकल वर्ग में एक रिकॉर्ड है। फेडरर सर्वाधिक 31 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।

विंबलडन में वह सर्वकालिक सफल खिलाड़ी माने जाते हैं। ग्रासरूट कोर्ट पर उन्होंने आठ खिताब जीते हैं। 2003 विंबलडन से लेकर 2020 आस्ट्रेलियन ओपन तक, फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का ही जलवा रहा है और इन तीनों खिलाड़ियों ने 67 में से 56 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। फेडरर रियो ओलंपिक से खुद को बाहर रखने के बाद 2016 में पहली बार टॉप 10 से बाहर हो गए थे। चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर थे। उन्होंने उसके बाद चार साल तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता था।

लेकिन अगले ही साल उन्होंने बेतहरीन वापसी की और 17वीं रैंकिंग पर रहते हुए आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने 2017 में विंबलडन और 2018 में फिर से आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। वह फरवरी 2018 में फिर से नंबर वन बने। उन्होंने इस साल आस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं लिया था।

 

Created On :   8 Aug 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story