क्रिकेट: मार्क टेलर ने कहा, टी 20 विश्व कप के होने की संभावना नहीं

T20 World Cup unlikely: Mark Taylor
क्रिकेट: मार्क टेलर ने कहा, टी 20 विश्व कप के होने की संभावना नहीं
क्रिकेट: मार्क टेलर ने कहा, टी 20 विश्व कप के होने की संभावना नहीं

डिजिटल डेस्क, सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के निदेशक और पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध किया है कि वह पुरुष टी 20 विश्व कप पर कोई फैसला लें। आईसीसी टी 20 विश्व कप का आयोजन इस साल 19 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

टेलर ने नाइन नेटवर्क से कहा, यह शायद अच्छा होगा (अगर इस पर फैसला इस हफ्ते हो जाएगा तो)। तब हर कोई योजना बनाना शुरू कर सकता है और हम यहां बैठे हुए यह कहना बंद कर सकते हैं कि, अगर ऐसा होता है, लेकिन या शायद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन पर विचार कर रहा है, लेकिन उसने साफ कर रखा है कि ऐसा केवल तभी होगा जब आईसीसी टी 20 विश्व कप स्थगित करेगा। टेलर ने कहा, मुझे लगता है कि टी 20 विश्व कप अक्टूबर में योजना के अनुसार आयोजित नहीं हो पाएगा। अक्टूबर या नवंबर में विश्व टूर्नामेंट को कराना उचित होगा? इसका जवाब शायद होगा, नहीं।

 

Created On :   24 May 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story