टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप 2021 की शुरुआत तक स्थगित

Table Tennis World Team Championship postponed until early 2021
टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप 2021 की शुरुआत तक स्थगित
टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप 2021 की शुरुआत तक स्थगित
हाईलाइट
  • टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप 2021 की शुरुआत तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, सोल, 11 जुलाई (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी को देखते हुए टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप को अगले साल की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने शनिवार को इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए आईटीटीएफ कार्यकारी समिति की शुक्रवार को एक बैठक हुई।

प्रमुख शेयरधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद, कार्यकारी समिति इस नतीजे पर पहुंची कि बुसान में होने वानी हाना बैंक 2020 विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 28 फरवरी से सात मार्च 2021 तक किया जाएगा।विश्व टीम चैंपियनशिप मूल रूप से 22 से 29 मार्च तक दक्षिण कोरियाई शहर बुसान में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 21 से 28 जून तक के लिए और 27 सितंबर से चार अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वह आगामी 28 अगस्त को फिर से एक बैठक करेगी, जिसमें फैसलों की जानकारी दी जाएगी।

 

Created On :   11 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story