ओलंपिक के लिए टीम मानसिक रूप से तैयार : सलीमा टेटे
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर सलीमा टेटे का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना टीम का लक्ष्य है और इसके समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए टीम मानसिक रूप से तैयार है। कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन 2021 में होगा।
भारतीय टीम इस समय बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के स्थित केंद्र में तैयारी कर रही है और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। सलीमा ने कहा, अगले एक साल में हमारे खेल में सुधार की बहुत संभावना है। लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर ध्यान देने से फिर से अभ्यास के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा, हम कड़ी मेहनत करने और ओलंपिक खेलों की तैयारियों में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये मानसिक तौर पर तैयार हैं।
2017 में बेलारुस के खिलाफ भारत के लिए पदार्पण करने वाली सलीमा अब भारतीय टीम की नियमित सदस्य हैं। 19 साल की सलीमा ने कहा, 2017 में जब मैं सीनियर टीम के लिए खेली थी तो मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी। मैं डरी हुई थी और इसका असर मेरे खेल पर भी देखने को मिला था। मेरे लिए यह एक यागदार पदार्पण नहीं था।
Created On :   29 April 2020 4:00 PM IST