क्रिकेट: तेंदुलकर, सहवाग और कोहली को मिली हसी की टीम में जगह
डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल हसी ने अपनी टेस्ट की बेस्ट एनीमीज इलेवन चुनी है जिसमें भारत से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली को जगह मिली है। हसी ने सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। मध्य क्रम की जिम्मेदारी सचिन, ब्रायन लारा, कोहली, जैक्स कैलिस और कुमार संगाकारा को दी है।
गेंदबाजों में उन्होंने डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को चुना है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मुथैया मुरलीधरन को सौंपी है। हसी ने द अनप्लेयेबल पोडकास्ट पर कहा, मैं धोनी, संगाकारा और अब्राहम डिविलियर्स को लेकर फंसा हुआ था। लेकिन मैंने सोचा कि धोनी और डिविलियर्स का प्रभाव सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ज्यादा रहा है जबकि संगाकारा का प्रभाव टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा रहा है। माइकल हसी की बेस्ट एनीमीज इलेवन : वीरेंद्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, कुमार संगाकारा, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन।
Created On :   29 April 2020 3:30 PM IST