शुरुआती मैचों से गेल को बाहर रखने से हैरान हैं तेंदुलकर

Tendulkar surprised by keeping Gayle out of the opening matches
शुरुआती मैचों से गेल को बाहर रखने से हैरान हैं तेंदुलकर
शुरुआती मैचों से गेल को बाहर रखने से हैरान हैं तेंदुलकर
हाईलाइट
  • शुरुआती मैचों से गेल को बाहर रखने से हैरान हैं तेंदुलकर

डिजिटल डेस्क, दुबई। सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के शुरुआती मैचों से विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को बाहर रखने के किंग्स इलेवन पंजाब के फैसले पर हैरानी जताई है। गेल शुरुआती मैचों में पंजाब की टीम में शामिल नहीं थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उनकी वापसी हुई और उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पंजाब को दूसरी जीत दिलाई। गेल ने उस मैच में 45 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली।

तेंदुलकर ने ट्विटर पर कहा, क्रिस गेल की वापसी देखकर अच्छा लगा और उन्होंने शानदार 53 रन बनाए। हैरान हूं कि इतने समय तक किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें बाहर क्यों रखा था। गेल ने अपना अर्धशतक बनाने के बाद कैमरे के सामने अपने बल्ले को दिखाया था, जिस पर द बॉस लिखा था। गेल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने टी 20 में अब तक 983 छक्के लगाए हैं। उनके बाद उनके हमवतन कीरोन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 685 छक्के दर्ज हैं।

Created On :   17 Oct 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story