टेनिस: बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से बाहर

Tennis: Bopanna-Shapovalov pair out of Western & Southern Open
टेनिस: बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से बाहर
टेनिस: बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से बाहर

न्यू यार्क, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव को वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

इस जोड़ी को मार्सेल ग्रानोलर्स और हारासियो जेबालोस की जोड़ी ने हराया।

बोपन्ना और शापोवालोव ने काफी मेहनत की लेकिन वह 4-6, 6-7(1) से हार गए।

यह बोपन्ना का इस साल डेविस कप के बाद पहला टूर्नार्मेट था। मार्च में वह डेविस कप के मैच में क्रोएशिया के खिलाफ लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर खेले थे।

यह टूर्नामेंट अमेरिकन ओपन की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिकन ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो 13 सितंबर तक चलेगा।

एकेयू-एसकेपी

Created On :   24 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story