टेनिस : फ्रेंच ओपन से हटे फेडरर

Tennis: Federer withdraws from French Open
टेनिस : फ्रेंच ओपन से हटे फेडरर
टेनिस : फ्रेंच ओपन से हटे फेडरर
हाईलाइट
  • टेनिस : फ्रेंच ओपन से हटे फेडरर

ज्यूरिख, 20 फरवरी (आईएएनएस)। स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने घुटने की सर्जरी के कारण साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया है।

38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि बुधवार को ही उनकी ऑथ्रेस्कोपिक सर्जरी हुई है। इसके बाद अब वह इंडियन वेल्स और फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे।

फेडरर ने कहा, पिछले कुछ समय से मेरा दाहिना घुटना मेरी चिंताएं बढ़ा रहा था। मुझे उम्मीद है कि यह सही हो जाएगा, लेकिन कुछ जांच और अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने कल (बुधवार) स्विट्जरलैंड में ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी कराने का निर्णय लिया।

उन्होंने आगे कहा, इस प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों ने बताया कि यह (ऑपरेशन) सही चीज थी, जो की जानी थी और उन्हें (डॉक्टरों) बहुत विश्वास है कि यह पूरी तरह सही हो जाएगा। परिणामस्वरूप, मैं दुबई, इंडियन वेल्स, बोगोटा, मियामी और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगा। मैं हर किसी के समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं दोबारा खेलने के लिए बेकरार हूं, जल्दी मैदान पर मिलूंगा।

फेडरर को पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के हाथों सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा था।

Created On :   21 Feb 2020 7:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story