टेनिस : सितसिपास एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में

Tennis: In the semifinals of the Sitsipas ATP Finals
टेनिस : सितसिपास एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में
टेनिस : सितसिपास एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में

लंदन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रीस से युवा टेनिस खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास ने एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे सितसिपास ने मौजूदा विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दे अंतिम-4 में जगह बनाई।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सितसिपास ने ज्वेरेव को 6-3, 6-2 से हराया।

21 साल के सितसिपास इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, मैंने सभी कुछ सही किया और एक बार फिर कोर्ट पर सिर्फ मैं नहीं था बल्कि उत्साह से लबरेज लोगों का समूह था जो मेरा समर्थन कर रहे थे।

Created On :   14 Nov 2019 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story