टेनिस : प्राग ओपन में खत्म हुआ भारत का सफर, नागल, शरण और बालाजी टूर्नामेंट से बाहर

Tennis: Indias journey ends in Prague Open
टेनिस : प्राग ओपन में खत्म हुआ भारत का सफर, नागल, शरण और बालाजी टूर्नामेंट से बाहर
टेनिस : प्राग ओपन में खत्म हुआ भारत का सफर, नागल, शरण और बालाजी टूर्नामेंट से बाहर

डिजिटल डेस्क, प्राग। भारत का यहां एटीपी चैलेंजर प्राग ओपन में सफर खत्म हो गया। भारत के तीनों खिलाड़ी, सुमीत नागल, दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी को एकल और युगल मुकाबलों में मात मिली और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। शीर्ष वरीय शरण और रोबीन हासे को क्वार्टर फाइनल में जिरी लाहेस्का और थॉमस मैक्हैक से 3-6, 6-7(8) से मात मिली। वहीं एक अन्य मैच में बालाजी और उनके साथी किमर कोपेजींस को भी अंतिम-8 के मुकाबले में सीधे सेटों में मात मिली। स्टीवन डिएज और ब्लाज रोला ने 6-4, 6-3 से हरा दिया।

इससे पहले, नागल को विश्व नंबर-17 स्टान वावरिंका के हाथों 6-2, 0-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। एटीपी के वेबसाइट ने वावरिंका के हवाले से लिखा, दोबारा शुरू करना काफी मुश्किल था। मैं गेंद को अच्छे तरह से संभाल नहीं पा रहा था और वह काफी तेजी से मेरे पास आ रही थी। एक और मैच जीतना अच्छा है। यह मैच तीन सेट में जीतना, इससे मुझे काफी समय मिला। यह काफी सकारात्मक रहा। युगल मुकाबलों में बेलारूस की इल्या इवाशाका के साथ कोर्ट पर उतरे नागल को पिअरे ह्यूज होबर्ट आर्थर रिंडेरनेक से 2-6, 4-6 हार मिली।

Created On :   21 Aug 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story