टेनिस : इटली ओपन 14 सितम्बर से, फाइनल 21 सितम्बर को होगा

Tennis: Italy Open from 14 September
टेनिस : इटली ओपन 14 सितम्बर से, फाइनल 21 सितम्बर को होगा
टेनिस : इटली ओपन 14 सितम्बर से, फाइनल 21 सितम्बर को होगा

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 14 सितम्बर से होगा। आयोजकों ने मंगलवार को इसके आयोजन की औपचारिक घोषणा कर दी। आयोजकों को मुताबिक कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितम्बर को खेला जाएगा। कैलेंडर में इटली ओपन का आयोजन मई में होना होता है।

इटली ओपन के आयोजन के बाद अब फ्रेंच ओपन के आयोजन की भी उम्मीदें बनने लगी हैं। इटली ओपन क्ले कोर्ट का एक अहम टूर्नामेंट है। स्पेन के रफाल नडाल और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीसकोवा ने बीते साल इटली ओपन का खिताब जीता था।

 

Created On :   18 Aug 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story