टेनिस : टॉप सीड ओपन में रोमांचक मैच में सेरेना ने वीनस को दी मात

Tennis: Serena beats Venus in a thrilling match at the top seed open
टेनिस : टॉप सीड ओपन में रोमांचक मैच में सेरेना ने वीनस को दी मात
टेनिस : टॉप सीड ओपन में रोमांचक मैच में सेरेना ने वीनस को दी मात

डिजिटल डेस्क, लेक्सिंग्टन। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप सीड ओपन के पहले संस्करण में अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।नंबर-1 सीड सेरेना ने गुरुवार को सेंटर कोर्ट पर वीनस को दो घंटे 19 मिनट तक चले मैच 3-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया।

डब्ल्यूटीए वेबसाइट ने सेरेना के हवाले से लिखा है, मैंने हाल ही में कुछ मुश्किल सेट गंवाए हैं, इसलिए मैं अपने आप से कह रही थी कि मैं इसे जीतना चाहती हूं और मेरा फोकस आखिरी के दो गेमों पर था। उन्होंने कहा, मैं अब काफी आराम से हूं, दर्शकों का न होना एक तरह से आराम भी देता है। मैं अभ्यास भी इस कोर्ट से ज्यादा भीड़भाड़ में करती हूं।

सेरेना ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं यहां जीतने नहीं आई। अपने करियर में पहली बार। मैं यहां कुछ मैच जीतने आई हूं और देखने आई हूं कि क्या होता है। बच्चे के जन्म होने के बाद मुझे ज्यादा समय भी नहीं मिला। इसिलए मैं कुछ लय हासिल करने और क्या होता है यह देखने आई हूं।

यह सेरेना की अपनी बड़ी बहन वीनस पर 19वीं जीत है। अगले मैच में सेरेना का सामना शेल्बी रोजर्स से होगा जिन्होंने कनाडा की लेयलाह एनी फर्नाडेज को 6-2, 7-5 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Created On :   14 Aug 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story