- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Tennis tournament in Paraguay will start with spectators next week
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस: पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ शुरू होगा चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट

हाईलाइट
- पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ शुरू होंगे टेनिस टूर्नामेंट
डिजिटल डेस्क, पराग्वे। चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ एक महिला चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी। टूर्नामेंट का आयोजन सरकार की दिशानिदेशरें के अनुसार होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी। एक टीम का नेतृत्व वल्र्ड नंबर-3 कैरोलिना प्लिस्कोवा और दूसरी टीम का नेतृत्व दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा करेंगी। दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
चेक गणराज्य की समाचार एजेंसी सीटीके ने टूर्नामेंट के प्रमोटर टोमस पेटेरा के हवाले से कहा, हम कुछ लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। मैं मानात हूं कि इसकी संख्या में धीरे धीरे इजाफा होगा। प्लिस्कोवा की टीम में उनकी बहन क्रिस्टिना, माकेर्टा वोंदरूसोवा, कैरोलिना मुकोवा, तेरेजा मार्टिनकोवा और जूनियर निकोला बरटुंका शामिल हैं। वहीं, क्वितोवा की टीम में बरबोरा स्टाइकोवा, कैटरिना सिनियाकोवा, बरबोरा क्रजिसिकोवा, रूसियन एकातेरिना एलेक्जेंद्रोवा और जूनियर लिंडा फ्रुरहर्विटोवा शामिल है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: किस्सा: रोहित ने बताया, जब धवन तीसरी स्लिप में खड़े होकर अचानक गाने लगे थे जोर-जोर से गाना ...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: हार्दिक को फिर याद आया चैट शो, बोले-विवाद के बाद मैंने और राहुल ने एक-दूसरे से ले लिया था 1 महीने का ब्रेक
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का असर: CAB ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रख स्थानीय सीजन किया रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: जापान: अगले साल मार्च में टोक्यो ओलिम्पक पर अंतिम फैसले की संभावना