कोरोनावायरस: पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ शुरू होगा चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट

Tennis tournament in Paraguay will start with spectators next week
कोरोनावायरस: पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ शुरू होगा चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट
कोरोनावायरस: पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ शुरू होगा चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, पराग्वे। चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में अगले सप्ताह दर्शकों के साथ एक महिला चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी। टूर्नामेंट का आयोजन सरकार की दिशानिदेशरें के अनुसार होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी। एक टीम का नेतृत्व वल्र्ड नंबर-3 कैरोलिना प्लिस्कोवा और दूसरी टीम का नेतृत्व दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा करेंगी। दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

चेक गणराज्य की समाचार एजेंसी सीटीके ने टूर्नामेंट के प्रमोटर टोमस पेटेरा के हवाले से कहा, हम कुछ लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। मैं मानात हूं कि इसकी संख्या में धीरे धीरे इजाफा होगा। प्लिस्कोवा की टीम में उनकी बहन क्रिस्टिना, माकेर्टा वोंदरूसोवा, कैरोलिना मुकोवा, तेरेजा मार्टिनकोवा और जूनियर निकोला बरटुंका शामिल हैं। वहीं, क्वितोवा की टीम में बरबोरा स्टाइकोवा, कैटरिना सिनियाकोवा, बरबोरा क्रजिसिकोवा, रूसियन एकातेरिना एलेक्जेंद्रोवा और जूनियर लिंडा फ्रुरहर्विटोवा शामिल है।

 

Created On :   6 Jun 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story