- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- The Church of Maradona is the religion of the believers of football magnates
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबाल के महानायक के आस्थावानों का धर्म है चर्च ऑफ मैराडोना

हाईलाइट
- फुटबाल के महानायक के आस्थावानों का धर्म है चर्च ऑफ मैराडोना
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। धर्म वो है, जिसे हम मानते हैं। इसके प्रति आस्था रखते हैं। हर धर्म में सर्वशक्तिमान शक्ति होती है, जिसकी अराधना या स्तुति की जाती है। इग्लेसिया मैराडोनानिया- जिसे अंग्रेजी में चर्च ऑफ मैराडोना कहा जाता है, सभी धर्मो से जुदा एक अलग धर्म है। यह वह धर्म है, जिसकी सर्वशक्तिमान शक्ति एक फुटबाल खिलाड़ी है और जो अब भी जीवित है।
जैसा कि नाम से संकेत मिलता है, चर्च ऑफ मैराडोना अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना से जुड़ा है। इस धर्म की स्थापना मैराडोना के तीन सबसे बड़े प्रशंसकों ने की थी क्योंकि उनका मानना है कि मैराडोना दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ी हैं और इस लिहाज से उनकी अराधना की जानी चाहिए।
चर्च ऑफ मैराडोना की स्थापना 30 अक्टूबर, 1998 को मैराडोना के 38वें जन्मदिन के अवसर पर अर्जेटीना के शहर रोजारियो (इसी शहर में लियोनेल मेसी का जन्म हुआ था) में अर्जेटीनी फुटबाल के तीन प्रशंसकों (हेक्टर कोम्पोरनार, एलेजेंड्रो वेरोन और हेर्नान अमेज) द्वारा की गई थी। यह एक ऐसा धर्म है, जिसमें सर्वशक्तिमान के प्रति आस्था की अपनी-अपनी परिभाषा हो सकती है।
वेरोन के लिए यह आस्था मैराडोना से जुड़ी है। जन्म से वह रोमन कैथोलिक ईसाई हैं लेकिन मन से वह मैराडोना को सर्वशक्तिमान ताकत मानते हैं और दिल से वह चर्च ऑफ मैराडोना को फॉलो करते हैं। इस धर्म की अपनी कुछ मान्यताएं हैं और दुनिया भर में बसे इस धर्म के लाखों मानने वाले इन मान्यताओं पर यकीन करते हैं, आत्मसात करते हैं।
चर्च ऑफ मैराडोना की मुख्य रूप से 10 मान्यताएं हैं। पहली मान्यता यह है कि गेंद कभी मैली नहीं होती। दूसरी मान्यता में कहा गया है कि किसी भी चीज से अधिक फुटबाल को प्यार करो। तीसरी मान्यता में डिएगो और फुटबाल जैसे सुंदर खेल के प्रति अतार्किक प्यार बनाए रखो। चौथी मान्यता यह है कि इस धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अर्जेटीनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी की रक्षा करे।
चूंकी यह धर्म मैराडोना से जुड़ा है, लिहाजा इसकी एक मान्यता यह भी है कि इसको मानने वालों को मैराडोना के करिश्माई खेल के बारे में दुनिया भर में प्रचार करते रहना होगा। इसके बाद यह भी मान्यता है कि मैराडोना जहां-जहां खेले हैं, उन स्थानों को एक मंदिर मानकर उनका सम्मान किया जाना चाहिए। इसके बाद इस धर्म को मानने वालों से कहा गया है कि वे मैराडोना को किसी एक टीम के सदस्य के तौर पर प्रचारित न करें।
चर्च ऑफ मैराडोना के मानने वालों के लिए अगला आदेश यह है कि अपने नाम के बीच में डिएगो शब्द का उपयोग करें और अपने पहले बेटे का नाम डिएगो रखें।
इस धर्म को मानने वालों के लिए 1986 फीफा विश्व कप में इंग्लैंड और अर्जेटीना के बीच खेला गया क्वार्टर फाइनल इतना पवित्र है कि वे हर साल इस मैच की सफलता का जश्न ईस्टर के तौर पर मनाते हैं। इस धर्म के लिए क्रिसमस 30 अक्टूबर को आता है, जिस दिन मैराडोना का जन्म हुआ था।
वेबसाइट स्मिथजर्नल डॉट कॉम के मुताबिक ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी जीको उन दिनों को याद करते हैं, जब मैराडोना चरम पर थे। जीको कहते हैं, मैराडोना ने फुटबाल के मैदान पर ऐसे कारनामे किए हैं, जिन्हें करने से पहले शायद भगवान भी एक बार सोचते। शायद ही कोई इस बात से इंकार करे कि फुटबाल मैदान पर मैराडोना की शक्तियां किसी सुपरनेचुलर से कम थीं।
जीको ने यहां एक अहम सवाल भी उठाया। तो फिर चर्च ऑफ मैराडोना अपने ईश्वर की कोकीन की लत का बचाव कैसे करेगा? मैराडोना के करीबी रहे एक खेल पत्रकार ने इसका बचाव करते हुए कहा, यह भी एक ईश्वरीय शक्ति है। मैराडोना ने अपने जीवन में जितना कोकीन का सेवन किया है, वह एक आम इंसान नहीं कर सकता। डिएगो अलग हैं। वह कई बार बचकानी हरकते करते हैं और बचकानी बातें करते हैं। वह गलतियां करते हैं लेकिन माफ कर दिए जाते हैं क्योंकि वह एक लिविंग लेजेंड हैं, एक किवदंती हैं।
वेबसाइट दगार्जियन डॉट कॉम के मुताबिक 29 अक्टूबर को हर साल रोजारियो में ईव ऑफ क्रिसमस पार्टी होती है और यहां दुनिया भर से आए लाखों चर्च ऑफ मैराडोना के फॉलोअर्स जश्न मनाते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक चर्च ऑफ मैराडोना को मानने वालों की संख्या दो लाख के करीब है। चर्च ऑफ मैराडोना की कोई इमारत नहीं लेकिन इसके मानने वालों में दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ी मेसी, रोनाल्डीनियो और कार्लोस टेवेज (मैराडोना के दामाद) शामिल हैं।
इस धर्म को मानने वालों का मानना है कि जिस तरह ईसा मसीह को क्रूसीफाई किया गया था और बर्बरतापूर्वक मार दिया गया था, उसी तरह कई मौकों पर मैराडोना को मैदान में गिराया गया, मारा गया, उनके पैरों को काटा गया लेकिन वह फिर भी नहीं मरे और आज उनके भगवान बन चुके हैं। इस धर्म के फॉलोअर्स को लिए जिस तरह पोप अर्जेटीनी है, उसी तरह गॉड भी अर्जेटीनी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: घरेलू क्रिकेटर्स के लिए जल्द ही कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लागू किया जाएगा: सौरव गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: स्पेनिश लीग : ग्रनाडा तालिका में शीर्ष पर पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली और द्रविड़ की कल होगी मीटिंग, भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल करने पर होगी चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : जमशेदपुर एफसी की नजरें लगातार दूसरी जीत पर