क्रिकेट: श्रीकांत ने कहा, बल्ले और गेंद के बीच में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हालिया दौर में वनडे क्रिकेट के नियमों को लेकर चर्चा हो रही है। इसको लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को लगता है कि मौजूदा नियम बल्लेबाजों के पक्ष में हैं और गेंदबाजों को मुश्किलात होती है। सचिन ने दो नई गेंदों को लेकर कहा था कि इससे रिवर्स स्विंग खत्म हो जाएगी, तो वहीं गांगुली ने कहा था कि अगर उनके समय में दो नई गेंदें होतीं तो इसका मतलब हर ओवर में एक बाउंड्री पक्की थी।
वनडे में मौजूदा नियमों को लेकर भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा है कि बल्ले और गेंद के बीच में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, न कि किसी एक चीज का दबदबा। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर एक शो में कहा, जब गेंद और बल्ले में प्रतिस्पर्धा अच्छी होती है तो आप किसी भी प्रारूप में देख लीजिए प्रतिद्वंदिता भी अच्छी रहती है, 2019 विश्व कप एक उदाहरण है। हमारे समय में बाउंड्री 80-90 मीटर की होती थीं और अब 70-75 मीटर की होती हैं।
Created On :   16 May 2020 3:30 PM IST