IPL-13: विलियम्सन ने कहा- हैदराबाद के लिए यह सीजन अच्छा रहा

This season has been good for Hyderabad: Williamson
IPL-13: विलियम्सन ने कहा- हैदराबाद के लिए यह सीजन अच्छा रहा
IPL-13: विलियम्सन ने कहा- हैदराबाद के लिए यह सीजन अच्छा रहा
हाईलाइट
  • हैदराबाद के लिए यह सीजन अच्छा रहा : विलियम्सन

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियम्सन ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम आईपीएल-13 में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाई, जहां टीम प्लेऑफ तक तो पहुंची लेकिन वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। सनराइजर्स हैदराबाद का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सफर रविवार को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली 17 रनों से हार के बाद खत्म हो गया।

विलियम्सन ने मैच के बाद कहा, यह सीजन हमारे लिए अच्छा रहा। हमने शुरूआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए। शायद हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली। हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। आपको अपने खेल के टॉप पर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा, एक टीम के रूप में अपनी लय खोज रहे थे। लेकिन हमें अपनी लय पाने में समय लगा। खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था युवाओं को कई मौके मिले जो उनके और टीम के भविष्य के लिए अच्छे हैं।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 189 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य मुमकिन साबित नहीं हुआ। वह 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई। टीम के लिए विलियम्सन ने 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। अब्दुल समद ने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए।

विलिसम्सन ने आगे कहा, दिल्ली की टीम बहुत अच्छी है। वो अपनी लय हासिल करने की कोशिश में थी और इस मैच में वो ऐसा करने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था। हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे। फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है। लेकिन हमारी टीम पिछले तीन हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है।

 

Created On :   9 Nov 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story