इंटर मिलान के डिफेंडर स्क्रीनियार पर तीन मैचों का बैन

Three matches banned on Inter Milan defender Screeniyar
इंटर मिलान के डिफेंडर स्क्रीनियार पर तीन मैचों का बैन
इंटर मिलान के डिफेंडर स्क्रीनियार पर तीन मैचों का बैन

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान के डिफेंडर मिलान स्क्रीनियार सेरी-ए के अगले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि लीग में दुर्व्यवहार के कारण उन पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 23 साल के इस खिलाड़ी ने सासुओलो के खिलाफ खेल गए मैच में रैफरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। यह मैच 3-3 से बराबर रहा था।

अनुशासन समिति ने फैसला किया कि लाल कार्ड के कारण लगे एक मैच के बैन के अलावा उन पर दो और मैचों का बैन लगाना चाहिए। इसके अलावा इंटर मिलान के कोच एंटोनियो कोंटे को भी पांचवी चेतावनी मिलने के कारण एक मैच के लिए बैन किया जाएगा।

 

Created On :   26 Jun 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story