टोक्यो-2020 ने वॉलेंटियर ट्रेनिंग कार्यक्रम को किया स्थगित
- टोक्यो-2020 ने वॉलेंटियर ट्रेनिंग कार्यक्रम को किया स्थगित
टोक्यो, 22 फरवरी (आईएएनएस)। टोक्यो ओलम्पिक-2020 के लिए वॉलेंटियर कार्यक्रम को कोरोनोवायरस के कारण स्थगित कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार रात जारी एक बयान के हवाले से लिखा है कि खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा, लेकिन वॉलेंटियर ट्रेनिंग कार्यक्रम को कोरोनोवायरस से लोगों को बचाने के कारण स्थगित कर दिया गया है।
बयान के मुताबिक, आयोजन समिति टोक्यो ओलम्पिक-2020 को सुरक्षित बनाने के लिए सभी संगठनों के साथ मिलकर काम करेगी। खेलों को रद्द करने का सवाल ही नहीं है और न ही इस तरह के कार्यक्रमों के स्थगित करने से खेलों की तैयारी पर कोई फर्क पड़ेगा। जिन लोगों ने फील्ड पोजिशन के लिए अपील की थी उनकी ट्रेनिंग शनिवार को होनी थी। बयान के मुताबिक, संक्रमित बीमारी को फैलने से बचाने की सरकार की नीति के लागू करने के साथ ही, हम हर मामले के हिसाब से हर खेल के इवेंट का आंकलन करेंगे।
Created On :   22 Feb 2020 2:30 PM IST