आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट में खेलेंगे विश्व के शीर्ष पांच गोल्फर

Top five golfers in the world to play in RBC Heritage tournament
आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट में खेलेंगे विश्व के शीर्ष पांच गोल्फर
आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट में खेलेंगे विश्व के शीर्ष पांच गोल्फर

वॉशिंगटन, 13 जून, (आईएएनएस)। विश्व के शीर्ष पांच गोल्फ खिलाड़ी अगले सप्ताह से दक्षिण कैरोलिना के हिल्टन हेड आइसलैंड में शुरू हो रहे आरबीसी हैरिटेज टूर्नामेंट में खेलेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लगातार दूसरे सप्ताह विश्व के शीर्ष पांच खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे।

इस सप्ताह चार्ल्स श्वाब चैलेंज में नहीं खेलने वाले दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स इस टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

चार्ल्स श्वाब चैलेंज कोविड-19 के बीच शुरू होने वाला पहला पीजीए टूर्नामेंट था। मार्च के मध्य से कोरोनावायरस महामारी के कारण गोल्फ बंद था।

बेशक हिल्टन हेड आइसलैंड में वुड्स नहीं होंगे लेकिन इस टूर्नामेंट में 114 पीजीए टूर विनर्स खेलेंगे जिसमें रोरी मैक्लॉरी, जैन राह्म, ब्रूक्स कोएप्का, जस्टिन थॉमस और डस्टिन जॉन्सन के नाम शामिल हैं।

यह टूर्नामेंट 18 से 21 जून के बीच खेला जाएगा और इसमें दर्शक नहीं होंगे।

Created On :   13 Jun 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story