टॉप सीड ओपन : ब्रैडी ने जीता अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब
डिजिटल डेस्क, लेक्सिंगटन। अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी ने स्विटजरलैंड की जिल टेचमैन को हराकर टॉप सीड ओपन का खिताब जीत लिया। ब्रैडी का यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है। ब्रैडी ने रविवार को खेले गए एक घंटे 42 मिनट तक चले फाइनल में टेचमैन को 6-3, 6-4 से मात देकर अपना पहला खिताब जीता।
ब्रैडी ने खिताबी जीत के बाद डब्ल्यूटीए की वेबसाइट पर कहा, अपना पहला खिताब जीतना एक शानदार अहसास है। प्रत्येक सप्ताह एक विजेता होता है, इसलिए पहली बार ट्रॉफी के साथ घर जाने से मैं बहुत खुश हूं। मैं हमेशा डब्ल्यूटीए खिताब जीतना चाहती थी।
25 साल की ब्रैडी ने धमाकेदार अंदाज में 2020 की शुरूआत की थी जब उन्होंने क्वालीफायर के रूप में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में प्रवेश पाने के बावजूद दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा को हराया था।
Created On :   17 Aug 2020 3:00 PM IST