क्रिकेट: डु प्लेसिस ने कहा, मैच के अंदर की स्थिति भांपना धोनी की सबसे बड़ी ताकत

Understanding the situation inside the match is Dhonis greatest strength: du Plessis
क्रिकेट: डु प्लेसिस ने कहा, मैच के अंदर की स्थिति भांपना धोनी की सबसे बड़ी ताकत
क्रिकेट: डु प्लेसिस ने कहा, मैच के अंदर की स्थिति भांपना धोनी की सबसे बड़ी ताकत

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्रिकेटर फॉफ डु प्लेसिस का मानना है कि मैच के अंदर की स्थिति को भांपना महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी ताकत है। डु प्लेसिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलते हैं।

डु प्लेसिस ने बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल से फेसबुक पर लाइव चैट के दौरान कहा, मेरे लिए यह काफी शानदार था कि बतौर कप्तान धोनी कितना अलग है। मुझे लगता था कि कप्तान को टीम बैठकों में पूरे समय बोलते रहना चाहिए आदि लेकिन वह पूरी तरह अलग थे।

उन्होंने कहा, वह ज्यादा टीम की बैठकों में विश्वास नहीं करते। वह काफी नैसर्गिक कप्तान हैं। उन्हें क्रिकेट की इतनी अच्छी समझ है कि वह मैदान पर सही फैसले करने में इन पर निर्भर रहते हैं।

35 वर्षीय डु प्लेसिस ने आगे कहा, वह दूसरे खिलाड़ियों को बखूबी समझते हैं और इसका इस्तेमाल मैदान पर तुरंत फैसले लेने में करते हैं। उन्हें खेल का काफी अच्छा अनुभव है, जिससे वह स्थितियों को भांप लेते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने कहा, वह (धोनी) बहुत ही शांत हैं। मैं उनसे बेहतर फिनिशर के साथ नहीं खेला हूं। मैदान में उन्हें देखना शानदार है। अगर कोई उनके जैसा बनने की कोशिश करता है तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा क्योंकि धोनी काफी अलग हैं। वह अपने खेल को जानते हैं।

 

Created On :   15 May 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story