दुर्भाग्यवश मुझ पर अंडे फेंकने के लिए दर्शक नहीं होंगे : स्मिथ

Unfortunately there will be no audience to throw eggs at me: Smith
दुर्भाग्यवश मुझ पर अंडे फेंकने के लिए दर्शक नहीं होंगे : स्मिथ
दुर्भाग्यवश मुझ पर अंडे फेंकने के लिए दर्शक नहीं होंगे : स्मिथ

डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है वह इस बार इंग्लैंड में पिछले साल हुए अपने घेराव को मिस करेंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम रविवार को चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना हो गई। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, मुझे वहां बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन दुर्भाग्यवश इस बारे मुझे उकसाने और प्रेरित करने के लिए दर्शक नहीं होंगे। उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने जो टेस्ट मैच खेले हैं वो मैंने देखे हैं। और हम जानते हैं कि उनका सीमित ओवरों में प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों में शानदार रहा है। यह शानदार सीरीज होने वाली है।

स्मिथ ने 2019 में इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले इंग्लैंड में ही खेले गए विश्व कप में भी वह अच्छा करने में सफल रहे थे। इस साल हालांकि कोविड-19 के कारण मैच बायो सिक्योर बबल में खेले जाएंगे और इसी कारण दर्शक स्टेडियम में नहीं आएंगे। आस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा चार सितंबर से आठ सितंबर तक होने वाली तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद 11 सितंबर से 16 सितंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेली जाएगी जबकि वनडे सीरीज मैनचेस्ट के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेली जाएगी।

Created On :   23 Aug 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story