यूएस ओपन चैम्पियन बियांका को मिला कस्टमाइज्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट

US Open champion Bianca gets customized WWE belt
यूएस ओपन चैम्पियन बियांका को मिला कस्टमाइज्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट
यूएस ओपन चैम्पियन बियांका को मिला कस्टमाइज्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट

टोरंटो, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन की मौजूदा चैम्पियन कनाडा की बियांका एंड्रेस्कू को वल्र्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप की ओर से एक कस्टमाइज्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट भेंट किया गया।

19 साल की बियांका ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम जीता था। साथ ही वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बनी थीं।

बियांका ने डब्ल्यूडब्ल्यूई कस्टमाइज्ड बेल्ट मिलने के बाद उसकी तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया और लिखा, कस्टमाइज्ड बेल्ट देने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई का धन्यवाद।

इस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार ट्रिपल एच. ने लिखा, आपके डब्ल्यूडब्ल्यूई में हमेशा स्वागत है।

कस्टमाइज्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई बेल्ट पर बियांका का पूरा नाम लिखा हुआ है और साथ ही साथ यूएस ओपन का लोगो भी बना हुआ है।

बियांका ने 8 सितम्बर को सेरेना को फाइनल मुकाबले में 6-3, 7-5 से हराकर इतिहास रच दिया था। वह 2004 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली रूसी की स्वेतलाना कुज्नेतोस्कोवा के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं।

Created On :   14 Sep 2019 6:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story