अमेरिका ओपन : कड़ा मुकाबला जीत ज्वेरेव सेमीफाइनल में

US Open: Struggle win Jurev in semifinal
अमेरिका ओपन : कड़ा मुकाबला जीत ज्वेरेव सेमीफाइनल में
अमेरिका ओपन : कड़ा मुकाबला जीत ज्वेरेव सेमीफाइनल में
हाईलाइट
  • अमेरिका ओपन : कड़ा मुकाबला जीत ज्वेरेव सेमीफाइनल में

डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। पांचवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कड़े मुकाबले में बोर्ना कोरिच को मात देकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्रोएशिया के कोरिच ने पहला सेट जीत ज्वेरेव को दबाव में ला दिया था, लेकिन दो शानदार टाई ब्रेक के साथ जर्मन खिलाड़ी ने वापसी की और 1-6, 7-6(7-5), 7-6(7-1), 6-3 से क्वार्टर फाइनल जीत अंतिम-4 में जगह बनाई।

बीबीसी ने ज्वेरेव के हवाले से लिखा है, मैंने थोड़ा आक्रामक खेलना शुरू कर दिया था। मैं जिस तरह से खेल रहा था वो ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल का स्तर नहीं था। मैं यहां रुकना नहीं चाहता था। फाइनल में जाने की रेस में ज्वेरेव सेमीफाइनल में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से भिडेंगे। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनिश शापोवालोव को चार घंट से ज्यादा चले मैच में 3-6, 7-6(7-5), 7-6 (7-4), 0-6, 6-3 से मात दी। स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा, मैं काफी थक गया हूं कि लेकिन मैं काफी खुश हूं। इस मुकाबले के बाद यह कहना मुश्किल है, लेकिन सेमीफाइनल में होना अलग ही एहसास है।

 

Created On :   9 Sep 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story