वालेंसिया के खिलाड़ी वेतन कटौती करवाने पर सहमत
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश फुटबाल क्लब वालेंसिया ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण उनके खिलाड़ी वेतन कटौती को स्वीकार करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्लब के हवाले से कहा, अपनी पहली टीम की एकजुटता के लिए क्लब विशेष रूप से आभारी हैं, जो अपने वेतन में कटौती करवाकर इस मुश्किल समय में सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की रक्षा करेंगे।
क्लब ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह अपने खिलाड़ियों के वेतन में कितनी कटौती करेगा। कई स्पेनिश क्लब पहले ही खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर चुका है। बार्सिलोना, एटलेटिको मेड्रिड और सेविल्ला के खिलाड़ियों ने प्रतिमाह 70 प्रतिशत के वेतन कटौती को स्वीकार कर लिया है जबकि रियल मेड्रिड के खिलाड़ी अपनी वार्षिक वेतन में से 10 प्रतिशत की कटौती करवाएंगे और अगर सीजन रद्द होता है तो 20 प्रतिशत की कटौती होगी।
Created On :   21 April 2020 2:30 PM IST