2020 सीजन के अंत तक फरारी छोड़ देंगे वीटल

Veetle will leave Ferrari by the end of 2020 season
2020 सीजन के अंत तक फरारी छोड़ देंगे वीटल
2020 सीजन के अंत तक फरारी छोड़ देंगे वीटल

डिजिटल डेस्क, लंदन। जर्मनी के सेबास्टियन वीटल का फॉर्मूला-1 में भविष्य संकट में नजर आ रहा है क्योंकि मंगलवार को इस बात की घोषणा कर दी गई है कि वह इस सीजन के अंत तक फरारी का साथ छोड़ देंगे। फरारी ने एक बयान में कहा, स्कुडेरिया फरारी मिशन विन्नो और वीटल ने संयुक्त रूप से फैसला किया है कि मौजूदा करार को 2020 के अंत से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

वीटल ने पिछले महीने कहा था कि वह इस साल में जब रेस दोबारा शुरू होंगी तो टीम के साथ नया करार करने की उम्मीद में हैं, लेकिन इसी बीच चर्चा रुक गई। वीटल ने कहा, फरारी के साथ मेरा करार 2020 के अंत के साथ खत्म हो जाएगा। खेल में अच्छे परिणामों के लिए जरूरी है कि सभी लोग मिलकर काम करें।

उन्होंने कहा, बीते कुछ महीनों से जो हो रहा है उसने हमें अपनी असल प्राथमिकताओं के बारे में सोचने का मौका दिया है। इंसान को नई सोच की जरूरत है और जो स्थिति बदली है उसे अपनाने के लिए नए नजरिए की जरूरत है। मैं भी इस बात पर सोचूंगा कि भविष्य की बात है तो मेरे लिए क्या सबसे ज्यादा अहम है।

वीटल ने फरारी के साथ 14 रेस जीती हैं। उन्होंने कहा, मेरा त्वरित लक्ष्य इस समय फरारी के करार को खत्म करना है इस उम्मीद के साथ कि हम आपस में अच्छे पल साझा करेंगे।

 

Created On :   12 May 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story