वर्मा ने बीसीसीआई को लिखा पत्र, पटना स्टेडियम को लेकर जताई चिंता

Verma wrote to BCCI, expressed concern about Patna Stadium
वर्मा ने बीसीसीआई को लिखा पत्र, पटना स्टेडियम को लेकर जताई चिंता
वर्मा ने बीसीसीआई को लिखा पत्र, पटना स्टेडियम को लेकर जताई चिंता

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर पटना में मोइन उल हक स्टेडियम की खराब स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है।

इस स्टेडियम ने अभी तक सिर्फ तीन अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है जिसमें 1996 विश्व कप में खेला गया मैच भी शामिल है।

वर्मा ने बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर बताया है, मैं यह पत्र बेहद दर्द के साथ लिख रहा हूं, खासकर हमारे देश के महान क्रिकेटर को जो अभी इस समय भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं।

उन्होंने लिखा, 1996 विश्व कप में केन्या और जिम्बाब्वे मैच की मेजबानी करने वाले स्टेडियम ने कई राणजी ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी की है।

इस पत्र की एक प्रति आईएएनएस के पास है जिसमें लिखा है, बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष ने भी यहां मैच खेला है।

वर्मा ने पत्र में लिखा है कि बीसीसीआई छोड़ने से पहले प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड से संबंद्ध बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को 10.80 करोड़ रुपये की मदद दी थी ताकि बिहार में इंफ्रस्ट्रक्च र का विकास हो सके।

वर्मा ने लिखा, बीसीसीआई से अच्छा-खासा पैसा मिलने के बाद बीसीए ने क्रिकेट के नाम पर गलत तरीके से पैसा खर्च किया। बीसीए ने पैसा इंफ्रास्ट्रक्च र और अन्य क्रिकेट संबंधी गतिविधियों पर खर्च नहीं किया।

सीएबी सचिव ने अपने पत्र के अंत में बताया, खिलाड़ियों को सीएबी से उनकी मैच फीस, टीए और डीए के पैसे भी नहीं मिल रहे हैं। पटना के मोइन उल हक स्टेडियम की स्थिति देखिए। मैं माननीय अधिकारियों से जानना चाहता हूं कि आप लोग बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ न्याय कब करोगे?

एकेयू-एसकेपी

Created On :   24 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story