मदद: BCB स्टाफ को अपने वेतन का हिस्सा दान करेंगे विटोरी
डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के कम वेतन पाने वाले स्टाफ को अपने वेतन का एक हिस्सा दान करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी जुलाई 2019 में बीसीबी के स्पिन गेंदबाजी कोच बने थे। विटोरी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि वह कितनी राशि दान करेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, विटोरी ने कहा कि हमें उनके वेतन का एक निश्चित हिस्सा बीसीबी के कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को देना चाहिए। उन्होंने इस बारे में क्रिकेट संचालन समिति को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है। विटोरी के अलावा बांग्लादेश के अनुबंधित खिलाड़ियों, अंडर-19 क्रिकेटरों और बोर्ड से जुड़े खिलाड़ियों ने भी दान किया है जबकि बीसीबी ने खुद करीब 3.61 करोड़ टका दान किया है।
Created On :   31 May 2020 3:00 PM IST