तारीफ: अश्विन ने कहा- विराट हमेशा दिलचस्प बातें करते हैं
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि उन्हें सोवेनियर इकट्ठा करने का काफी शौक है और उनका घर इससे भरा हुआ है। 100 घंटे और 100 स्टार्स पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, मैं जब भी मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेता हूं तो मैच की गेंद मेरे कैबिनेट में आ जाती है। मैं जब भी कोई प्रभावी प्रदर्शन करता हूं तो मैं स्टम्प ले लेता हूं। इसलिए मेरा घर सोवेनियर से भरा हुआ है। मैंने 71 टेस्ट मैच खेल हैं और मुझे लगता है कि मेरे पास 60 निशानी हैं।
33 साल के अश्विन ने बताया कि वह चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। उन्होंने कहा, पुजारा निश्चित तौर पर। मुझे धवन के साथ भी समय बिताना पसंद है वह काफी मजाकिया हैं। मैं शंकर बासु (टीम के पूर्व स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच) के साथ भी बहुत समय बिताता था। मैं विराट के साथ भी ज्यादा बात करता हूं क्योंकि उनके पास करने के लिए दिलचस्प बातें होती हैं।
Created On :   5 May 2020 10:01 PM IST