क्रिकेट: स्वान ने कहा, पीटरसन को टीम में चाहता था क्योंकि वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ थे

Wanted Peterson because he was the best in the world: Swann
क्रिकेट: स्वान ने कहा, पीटरसन को टीम में चाहता था क्योंकि वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ थे
क्रिकेट: स्वान ने कहा, पीटरसन को टीम में चाहता था क्योंकि वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ थे

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंगलैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान ने कहा है कि उनके अपनी टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन से रिश्ते अच्छे नहीं थे लेकिन फिर भी वह पीटरसन को टीम में चाहते थे क्योंकि वह बेहतरीन बल्लेबाज थे। स्वान ने कहा कि तल्लिखयों के बाद भी वह दोनों एक दूसरे का सम्मान करते थे।

स्वान ने एक पोडकास्ट में कहा, हम वो टीम थे जिसे नंबर-1 होना था और टीम में हमेशा से ऐसे खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा, पीटरसन के साथ, स्थिति ऐसी थी कि वह पहले कप्तान रह चुके थे और टीम प्रबंधन के नियमों को पसंद नहीं करते थे। हम दोनों एक तरीके से समान थे। हम दोनों बाकी खिलाड़ियों से बेहतर थे क्योंकि हम दोनों ईमानदार थे और खुले तौर पर एक दूसरे को नापसंद करते थे, लेकिन एक दूसरे को टीम में चाहते भी थे।

स्वान, पीटरसन को टीम में क्यों चाहते थे इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा, मैं पीटरसन को टीम में इसलिए चाहता था क्योंकि वह काफी सारे रन बना रहे थे और शानदार खेल रहे थे। साथ ही वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे।

 

Created On :   11 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story