क्रिकेट: वार्न ने बैगी ग्रीन कैप के आलोचकों को फटकारा
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने बैगी ग्रीन कैप के प्रति मनोग्रस्ति (अंधभक्ति) रखने वालों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें आस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद नहीं था। उन्होंने साथ ही कहा कि इससे उनके देश के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है। वार्न ने त्रिपल एम रेडियो से कहा, मेरा शुरू से ही यह मानना रहा है कि आपको यह साबित करने के लिए बैगी ग्रीन कैप पहनने की जरूरत नहीं है कि आप आस्ट्रेलिया के लिए खेलना कितना पसंद करते हो।
उन्होंने कहा, मुझे आस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और इसके लिए मुझे इस कैप को पहनने की जरूरत नहीं है। मैंने केवल आस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने का पूरा आनंद लिया है। दिग्गज लेग स्पिनर ने कहा, मुझे हमेशा से ऐसा लगता है कि अगर मैं सफेद सामान्य टोपी पहनूं या अपनी बैग्री ग्रीन कैप, मेरे लिए दोनों का मतलब एक ही है कि मैं सिर्फ केवल आस्ट्रेलिया के लिए ही खेल रहा था।
वार्न की यही वह बैगी कैप है, जिसे उन्होंने आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए नीलाम किया था। उन्होंने इसे 10 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर में बेचा था। वार्न ने यह कैप आस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 145 टेस्ट मैचों में पहनी थी। वार्न ने 2001 की उस घटना को भी याद किया जब टीम ने उन्हें विंबलडन फाइनल के दौरान दर्शकों के बीच में कैप पहनने को कहा था।
उन्होंने कहा, विंबलडन के लिए मुझे इसे पहनने की जरूरत नहीं थी। यह सिर्फ मुझे बीमार कर रहा था। वास्तव में मैंने और मार्क वॉ ने इसे पहनने से इनकार कर दिया था, लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि हां, वे इसे पहनेंगे।
Created On :   11 May 2020 3:00 PM IST