क्रिकेट: शेन वार्न ने कहा- गेंद को लार से चमकाने की बजाय बॉल का वजन बढ़ाना चाहिए

Warne suggested the use of a heavy ball to gain swing.
क्रिकेट: शेन वार्न ने कहा- गेंद को लार से चमकाने की बजाय बॉल का वजन बढ़ाना चाहिए
क्रिकेट: शेन वार्न ने कहा- गेंद को लार से चमकाने की बजाय बॉल का वजन बढ़ाना चाहिए

डिजिटल डेस्क, लंदन। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि गेंद को चमकाने के पुराने तरीकों को खत्म करने के लिए भारी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वो ज्यादा स्विंग हो सके। कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है ताकि गेंद को चमकाने के लिए लार के परंपरागत इस्तेमाल को रोका जाए।

वॉर्न ने सुझाव दिया है कि गेंद को एक तरफ से भारी रखा जाए ताकि उसे चमकाने की जरूरत ही ना पड़े। वॉर्न का मानना है कि इससे बिना चकमाए ही सपाट विकेटों पर भी स्विंग हासिल करने में लेने में मदद मिलेगी। वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट से कहा, गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं बनाया जा सकता ताकि ये हमेशा स्विंग कर सके। यह एक टेप लगाई हुई टेनिस गेंद या लॉन बॉल की तरह रहेगी।

उन्होंने कहा, यह आगे बढ़ने का सही तरीका होगा और गेंद के साथ किसी तरह की छेड़खानी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको किसी के साथ गेंद से छेड़खानी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इससे बल्ले और गेंद के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा। वॉर्न ने कहा कि इतने साल में बल्ले बड़े और हल्के हो गए हैं लेकिन गेंद में कोई बदलाव नहीं किया गया। 

 

 

Created On :   5 May 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story